Sunday, October 4, 2015

Importance of the Zero in daily life....




I had written some lines for one of my student.. who believes that people are taking her not seriously... so dont get upset rather it is an asset. let me put it in this way...

शुन्य होना गौरव भी है और शुन्य में ही भलाई
इसके आगे की संख्या खुद ईश्वर ने नहीं बनाई
शुन्य अनंत है गुणातीत है और अविभक्त भी 
शुन्य आराध्य भी है और नैसर्गिक भक्त भी
शुन्य की महिमा में टीचर भी कसीदे पढ़ते
बच्चे भी इससे पाने को जीवन भर तरसते
सच मनो शुन्य जीवन का है अनोखा दर्पण
इसको पाने को करना होता है ज्ञान का तर्पण
तो तुम क्यों निराश हो जो लोग शुन्य मानते
सच कहे वह तो तुम्हारी गहराई नहीं है जानते
जिस दिन जान जायेंगे उस दिन कहते आएंगे
सखी ! यह ज्ञान का भेद जरा हमे भी कराएँगे
- डॉ अभय


No comments:

Post a Comment